Thursday, August 27, 2020

सीख...

जब कोई डांटें तो संभल जाना चाहिए ...
जब किसी को ज़रूरत हो, तो पिघल जाना चाहिए ...
जब किसी ने हाथ दिया,तो थाम लेना चाहिए...
जब कभी खुश हो,तो मुस्कुरा देना चाहिए...
जब कभी किनारा आये, तो पीछे हो जाना चाहिए ...
जब कभी बात रिश्तों पे आये, तो झुक जाना चाहिए ...
जब कभी उदास हो, तो बाँट लेना चाहिए...
जब किसी से नाराज़ हो,तो बोल देना चाहिए...
जब कभी थक जाओ, तो रुक जाना चाहिए.... 
जब कहीं गिर जाओ,तो हंसकर उठ जाना चाहिए...
जब कहीं प्रशंसा हो,तो गर्व करना चाहिए..
जब कहीं नीचा महसूस करो,तो शांत रहना चाहिए...
जब कहीं ठोकर पड़े,तो याद रखना चाहिए...
क्यूंकि....
ये ज़िन्दगी है साहब,इससे सीख लेनी चाहिए...

No comments:

Post a Comment

काश ऐसा होता....

काश ऐसा होता कि हम कभी बड़े ही न होते काश ऐसा होता कि स्कूल कभी खत्म ही न होता...  काश ऐसा होता कि घर से कभी दूर होना ही न पड़ता काश ऐसा होत...