Wednesday, August 12, 2020

माँ...

जन्म से मृत्यु तक साथ देने वाली...
सबसे पहले अपना आँचल फ़ैलाने वाली...
हर गलत सही की पहचान कराने वाली...
इस संसार में सर्वप्रथम आगे रहने वाली......
हां वो मेरी माँ है...

मेरी हर छोटी बड़ी गलतियों पे समझाने वाली...
हर सुख दुःख में मेरा साथ देने वाली...
हर जीत पे खुश होने वाली......
और हार पर मनोबल बढाने वाली...
हां वो मेरी माँ है...

मुझे इस संसार में लाने वाली .....
अपने आँचल में छिपाए रखने वाली.   .
जरूरत पड़ने पे काली बनने वाली.....
ज़िन्दगी का सच सामने रखने वाली...
हां वो मेरी माँ ही है...

मेरे रुठ जाने पर मुझे मनाने वाली...
मेरे झूठ को मुख देखकर पहचानने वाली...
मुझे नए कल का आगाज़ करवाने वाली....
मुझे पल पल साथ होने का आभास कराने वाली....
हां वो सिर्फ मेरी माँ ही है....

टूटे दिल को फिर जोड़ने वाली...
हर ज़ख्म पे मरहम लगाने वाली.....
तिनके तिनके से घर बनाने वाली.......
तनिक से घाव पर घबरा जाने वाली....
है वो एक माँ ही है....

हर दुःख अपने ऊपर लेने वाली........
हर कष्ट बर्दाश्त करने वाली......
सबका पेट भरकर खाली पेट सोने वाली....
दिन के 24 घंटे काम करने वाली...
हां...ऐसी ही हमारी माँ है....

1 comment:

काश ऐसा होता....

काश ऐसा होता कि हम कभी बड़े ही न होते काश ऐसा होता कि स्कूल कभी खत्म ही न होता...  काश ऐसा होता कि घर से कभी दूर होना ही न पड़ता काश ऐसा होत...